Shakilddin Ansari, a dedicated blogger from Shahjahanpur, crafts compelling stories, writing, offering readers a window into extraordinary lives. A versatile and passionate blogger, this writer captivates readers by blending creativity, knowledge, and insight, seamlessly weaving English grammar, storytelling, poetic expression, Hadith lessons, moral stories, and scientific facts into thoughtfully crafted content that educates, inspires, and bridges tradition with modernity.
Wednesday, 14 May 2025
हदीस नंबर 4476 सही बुखारी हदीस
नबी करीम (सल्ल०) ने फ़रमाया, ''मोमिनों क़ियामत के दिन परेशान हो कर जमा होंगे और (आपस में) कहेंगे बेहतर ये था कि अपने रब के हुज़ूर में आज किसी को हम अपना सिफ़ारिशी बनाते। चुनांचे सब लोग आदम (अलैहि०) की ख़िदमत में हाज़िर होंगे और कहा करेंगे कि आप इन्सानों के बाप हैं। अल्लाह तआला ने आप को अपने हाथ से बनाया। आप के लिये फ़रिश्तों को सजदे का हुक्म दिया और आप को हर चीज़ के नाम सिखाए। आप हमारे लिये अपने रब के हुज़ूर में सिफ़ारिश कर दें ताकि आज की मुसीबत से हमें नजात मिले। आदम (अलैहि०) कहेंगे मैं उसके लायक़ नहीं हूँ वो अपनी लग़ज़िश को याद करेंगे और उन को परवरदिगार के हुज़ूर में जाने से शर्म आएगी। कहेंगे कि तुम लोग नूह (अलैहि०) के पास जाओ। वो सबसे पहले नबी हैं जिन्हें अल्लाह तआला ने (मेरे बाद) ज़मीन वालों की तरफ़ भेजा किया था। सब लोग नूह (अलैहि०) की ख़िदमत में हाज़िर होंगे। वो भी कहेंगे कि मैं इस क़ाबिल नहीं और वो अपने रब से अपने सवाल को याद करेंगे जिसके मुताल्लिक़ उन्हें कोई इल्म नहीं था। उनको भी शर्म आएगी और कहेंगे कि अल्लाह के दोस्त (अलैहि०) के पास जाओ। लोग उनकी ख़िदमत में हाज़िर होंगे लेकिन वो भी यही कहेंगे कि मैं इस क़ाबिल नहीं मूसा (अलैहि०) के पास जाओ उनसे अल्लाह तआला ने कलाम फ़रमाया था और तौरात दी थी। लोग उन के पास आएँगे लेकिन वो भी उज़्र कर देंगे कि मुझ में उसकी जुरअत नहीं। उन को बग़ैर किसी हक़ के एक शख़्स को क़त्ल करना याद आ जाएगा और अपने रब के हुज़ूर में जाते हुए शर्म दामन गीर होगी। कहेंगे तुम ईसा (अलैहि०) के पास जाओ वो अल्लाह के बन्दे और उसके रसूल उसका कलिमा और उसकी रूह हैं लेकिन ईसा (अलैहि०) भी यही कहेंगे कि मुझ में उसकी हिम्मत नहीं तुम मुहम्मद (सल्ल०) के पास जाओ वो अल्लाह के मक़बूल बन्दे हैं और अल्लाह ने उन के तमाम अगले और पिछले गुनाह माफ़ कर दिये हैं। चुनांचे लोग मेरे पास आएँगे मैं उन के साथ जाऊँगा और अपने रब से इजाज़त चाहूँगा। मुझे इजाज़त मिल जाएगी फिर मैं अपने रब को देखते ही सजदे में गिर पड़ूँगा और जब तक अल्लाह चाहेगा मैं सजदे में रहूँगा फिर मुझसे कहा जाएगा कि अपना सिर उठाओ और जो चाहो माँगो तुम्हें दिया जाएगा जो चाहो कहो तुम्हारी बात सुनी जाएगी। शफ़ाअत करो तुम्हारी शफ़ाअत क़बूल की जाएगी। मैं अपना सिर उठाऊँगा और अल्लाह की वो हम्द बयान करूँगा जो मुझे उसकी तरफ़ से सिखाई गई होगी। उसके बाद शफ़ाअत करूँगा और मेरे लिये एक हद मुक़र्रर कर दी जाएगी। मैं उन्हें जन्नत में दाख़िल कराऊँगा चौथी मर्तबा जब मैं वापस आऊँगा तो कहा जाएगा कि जहन्नम में उन लोगों के सिवा और कोई अब बाक़ी नहीं रहा जिन्हें क़ुरआन ने हमेशा के लिये जहन्नम में रहना ज़रूरी क़रार दे दिया है। अबू-अब्दुल्लाह इमाम बुख़ारी (रह०) ने कहा कि क़ुरआन के मुताबिक़ दोज़ख़ में क़ैद रहने से मुराद वो लोग हैं जिनके लिये ( خالدين فيها ) कहा गया है कि वो हमेशा दोज़ख़ में रहेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Book
Author: Allama Ghulam Rasool Saeedi. Tibyan Ul Quran Mukammal Author : Shaikh Abdul Haque Mohaddis Dehelvi Book Of Name: Madarijun Nabuwat ...
Shakil Ansari
-
यह कहानी शकीलउद्दीन अंसारी के जरिए लिखी गई है शाहजहांपुर का तआरुफ़ - तारीख़ के आईने में शाहजहांपुर, वो सरज़मीन है जहां की मिट्टी में तारीख...
-
📝👉 a word that is spelt like another word but has a different meaning from it, and may have a different pronunciation.एक शब्द...
-
Use of with Ziyan Babu 1. जब कोई कार्य किसी निर्जीव जैसे( पेन ,चाकू ,पेचकस आदि )के द्वारा किया जाए-(किसी चीज का प्रयोग करके कुछ करना)(Perf...
-
Shree Ashraf Ali Noori Islamia school Rarua Class 10 English Date : 26 -July - 2024 First Flight→ Chapter 1 A...
-
अबू-बक्र और अब्बास (रज़ि०) अंसार की एक मजलिस से गुज़रे। देखा कि तमाम अहले-मजलिस रो रहे हैं। पूछा: आप लोग क्यों रो रहे हैं? मजलिसवालों ने कहा क...
-
नज़्म की तशरीह रूह है अमानत, इल्म-ए-रब का नूर, जिस्म है साया, फरमान-ए-खुदा का सरूर। आख़िरत का है सफर, हर अमल का हिसाब, नेकियों क...
-
तालीम हर लड़की का हक़ है, और यही हक़ उसे समाज में बराबरी और सम्मान की राह दिखाता है। बेटियों को पढ़ाना, आने वाले कल ...
-
📝👉 Homophones: the Most Confusing Words in English (a List with Meanings) The word “homophone” is used to describe a word that...
No comments:
Post a Comment