Saturday, 7 September 2024

दुआ करने का तरीका way to pray

اللهم صلی علی سیدنا و شفیعنا و حبیبنا و مولانا 
محمد وبارک وسلم صلو علیه الصلاۃ و السلام علیک یا رسول اللہ صلی اللہ تعالی علیہ وسلم
 या रब्बुल आलमीन जो कुरान पढ़ा है या जो कुछ मैंने तिलावत की इसका जो कुछ सवाब मिला है उसे सबसे पहले मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम की बारगाह में पेश करता हूं इसको कबूल फर्मा, इसके बाद तमाम अम्बिया इकराम 124000 या 224 000 कम वा बेस तमाम अम्बिया इकराम की बरगाहों में नजर करते हैं मौला कबूल फरमा , इसके बाद तमाम सहाबा इकराम को, तमाम औलिया इकराम को , तमाम बुजुर्गाने दी़न को , तमाम मोमिनीन, तमाम मोमिनात, तमाम मुस्लिमीन ,तमाम मुस्लिमात को इसका सवाब पेश करते हैं मौला ए करीम कबूल फरमा, इसके बाद खुसूस बिल खुसूस मरहूम हाजी छोटे बक्श को पेश कर रहा हूं मौला कबूल फरमा, उनकी कब्र में कुसादगी अता फरमा उनके हिसाबो किताब में आसानी अता फरमा उनके दर्जों को बुलन्द फरमा, जन्नत फिरदोस मैं आला मकाम अता फरमा प्यारे नबी की शफ़ात अता फरमा और घर वालो को सबरे जमील अता फरमा। ज्यादा से ज्यादा ऐसाले सवाब की तौफीक अता फरमा और हम तमाम की दिली जायज तमन्ना पूरी फरमा, हमारी दुआ हुजूर के सदके में कुबूल
फरमा।
 Remember Ahmed Ziyan Ansari's dua in a good way.

Additional dua
जो बिमार हैं या परेशान हैं तो उनको अपने करम से माफ़ फरमा औऱ उनकी बीमारियो औऱ परेशानियों को दूर फरमा
तेरे सिवा कोई इबादत के लायक नहीं है 
तेरे सिवा कोई बंदगी के लायक नहीं है
तेरे सिवा कोई तारीफ के लायक नहीं है
हमारे माबूद़ हमारे गुना तेरी रहमत से बड़े नहीं है
तो अपनी रहमत से हमारे गुनाहों को माफ कर दे ।
ऐ अल्लाह पाक हमें गुमराही के रास्ते से हटाकर अस-शिरा तल-मुस्तकीम के रास्ते पर चलने वाला बना दे !
ऐ अल्लाह ऐसी नमाज़ पढ़ने की तौफीक आता कर जिस नमाज़ से तू राजी हो जाए।
या ग़फ़ूर , या करीम हमारे गुनाहों को माफ़ फ़रमा
अये अल्लाह ﷻ हमे गुनाहो से नफ़रत देदे , या अल्लाह ﷻ जाने अनजाने में हमसे जो गलतियां हुई उन्हें माफ़ फ़रमा
या अल्लाह हम जो गलतियों की तौबा करना भूल गए आप उन गलतियों को भी माफ़ फ़रमा
अये अल्लाह ﷻ तमाम मरहूमों को जन्नत उल फिरदौस अता फ़रमा , दोज़ख क़े अज़ाब से , कबर क़े अज़ाब से और जहन्नुम की आग से बचा
ऐ अल्लाह ﷻ हमे नेक बना (अमीन )
अये अल्लाह ﷻ हमारे बच्चों को नैक तौफ़ीक़ और नैक हिदायत अदा फ़रमा
अये अल्लाह ﷻ हमारे बच्चों की ज़िन्दगी आसान करदे
ऐ अल्लाह ﷻ हमारे बच्चों की इम्तेहान मैं कामयाबी अदा फ़रमा
अये अल्लाह ﷻ हमे अपने माँ बाप की तरफ प्यार और सबर से पेश आने की तौफीक अता फ़रमा
ऐ अल्लाह ﷻ तमाम उम्मते मुस्लिम की जायज़ दुआएं क़ुबूल फ़रमा
अये अल्लाह ﷻ हमारी दुआओं को अपने फ़ज़्लो करम से अपने रहमो करम से क़बूल फ़रमा



No comments:

**नज़्म: सर्दी और रहमतें खुदा की*

** नज़्म: सर्दी और रहमतें खुदा की* *   सर्द हवाएं जब चलती हैं, ये पैग़ाम लाती हैं,   हर दर्द में शिफा है, ये हिकमत समझाती हैं।   खुदा के हुक...

Shakil Ansari