A Journey of Faith and Fortitude: A Father's Unwavering Resolve (Story)अकीदत और सब्र का सफर: एक बाप की बेपनाह मोहब्बत
ये दास्तान है 2019 की, जब एक बाप अपने बेटे के दाखिले के लिए सफर पर निकला था। इस दास्तान को लिखने वाले शकीलउद्दीन अंसारी खुद इस कहानी का हिस्सा हैं। आज 10 मार्च 2025, रमज़ान मुबारक के मुक़द्दस दिन ये दास्तान इसलिए लिखी जा रही है ताकि अपने मरहूम वालिद, छोटे बक्श की यादें ताज़ा की जा सकें। बात उस वक़्त की है जब मैंने आठवीं जमात पास करने के बाद नवीं जमात में दाखिले के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया स्कूल का फॉर्म भरा था। एंट्रेंस टेस्ट हो चुका था और मार्च के आखिर में एक पैगाम आया कि मेरा नाम दाखिले के लिए आ चुका है और अप्रैल में रिपोर्टिंग करनी होगी। 4 अप्रैल को डॉक्युमेंट्स की तस्दीक़ के लिए बुलाया गया था। मैंने 2 अप्रैल को ही अपने घरवालों को इस बारे में बता दिया था। मैं अलीगढ़ में रहता था जबकि मेरा घर शाहजहांपुर में था। मेरे वालिद शाहजहांपुर से 3 अप्रैल को रवाना हो गए। शाहजहांपुर से अलीगढ़ तक का सफर 6-7 घंटे का था। उन्होंने बस पकड़ी और बरेली से अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए। सफर के दौरान एक वाक़िआ पेश आया, जब कासगंज के करीब एक औरत उनके साथ बैठी थी। जब वो अलीगढ़ पहुंचे और मेरे हॉस्टल आए तो मालूम हुआ कि उनकी जेब से 5000 रुपये ग़ायब हो चुके थे। उन्हें रास्ते में ही अंदाजा हो गया था कि उनके पैसे निकाल लिए गए हैं, मगर वह एक औरत थी, इसलिए उनसे पूछ भी नहीं पाए। बहरहाल, वो अलीगढ़ पहुंच गए और असर की नमाज़ फैजाने मुस्तफा मदरसा अलीगढ़ में अदा की। सुबह 4 अप्रैल को हमें दिल्ली जाना था, इसलिए अलीगढ़ से दिल्ली ईएमयू ट्रेन पकड़ी, जो 6:10 पर रवाना होती है और 9:20 तक दिल्ली पहुंचाती है। स्टेशन पर पहुँचे तो ट्रेन छूटने वाली थी, जल्दी से टिकट लिया और ट्रेन में सवार हो गए। ट्रेन में बहुत भीड़ थी, इसलिए सीट नहीं मिली। सफर जारी था, गाजियाबाद तक पहुंचते-पहुंचते एक लड़की बहुत बीमार हो गई। उसकी हालत इतनी खराब थी कि वो ट्रेन के फर्श पर ही तड़पने लगी। उसकी माँ जोर-जोर से रो रही थी और पूरे डिब्बे में बेचैनी फैल गई। हमें लगा कि शायद वह भूखी है, इसलिए परेशानी में है। सफर में हम कुछ खाने-पीने का सामान रखते थे, जिसमें बिस्किट और कुछ दवाइयाँ भी थीं। मैंने कुरआन की कुछ आयतें बिस्किट पर पहले से ही पढ़ कर फूंक रखी थीं। मेरे वालिद ने कहा कि उसे बिस्किट खिला दो। मुझे डर था कि अगर कुछ हो गया तो लोग इल्ज़ाम न लगा दें, मगर हिम्मत कर के मैंने उसे बिस्किट खिला दिया। जैसे ही उसने एक बिस्किट खाया, वो धीरे-धीरे संभलने लगी। फिर मैंने उसे और बिस्किट दिए और बैग से पेरासिटामोल की गोली निकालकर दे दी। कुछ ही देर में वह लड़की बिल्कुल नार्मल हो गई। डिब्बे के सारे मुसाफिर हैरानी से हमें देखने लगे। जब हमने अलीगढ़ से सफर शुरू किया था तो भीड़ के चलते किसी ने हमें सीट नहीं दी थी। मगर अब वही लोग हमें अपनी सीट पर बुला रहे थे। शायद उन्होंने हमारी नेक नियती देख ली थी। एक औरत ने मेरे वालिद से कहा कि वो उसके सर पर कुछ फूंक दें। मेरे वालिद ने मुझे कहा कि कुरआन की आयतें पढ़कर फूंक दो। मैंने आयतुल कुर्सी और चारों कुल पढ़कर फूंक दिया। मुझे अब ये सोचकर हैरत हो रही थी कि पहले जो लोग हमें सीट देने को तैयार नहीं थे, अब वही बुला-बुलाकर हमें सीट पर बिठा रहे थे। सफर का माहौल बिल्कुल बदल गया था। जब दिल्ली का स्टेशन आ गया, तो आम तौर पर जब ट्रेन रुकती है, तो मुसाफिर धक्के देकर उतरते हैं, मगर यहाँ बिल्कुल उलटा हुआ। सारे डिब्बे के लोग हमें आराम से उतरने का मौका दे रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे पूरा डिब्बा हमारी हिफाजत कर रहा हो। हम दिल्ली स्टेशन से ओखला के लिए रवाना हो गए। रास्ते में हमें अपने गाँव के लोग मिल गए जो अजमेर जा रहे थे। उन्होंने हमें निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह पर बुलाया। हमने जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी स्कूल पहुंचकर डॉक्युमेंट्स की रिपोर्टिंग करवाई और दाखिले की सारी कार्यवाही पूरी की। फिर वहाँ से निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे, जियारत की और अपने गाँव वालों से मिले। 4 अप्रैल 2019 की शाम को ही हम वापस अलीगढ़ लौट आए। 5 अप्रैल की सुबह मेरे वालिद घर के लिए रवाना हो गए। आज भी जब मैं उस सफर को याद करता हूँ तो ट्रेन के मुसाफिर, वो बीमार लड़की और मेरे वालिद का मुझसे मोहब्बत भरा सफर आँखों के सामने घूम जाता है। वो वाक़िआ, जब एक ही सफर में इंसानों का रवैया बिल्कुल बदल जाता है, मेरे दिल में हमेशा बसा रहेगा।
This is a tale dating back to the year 2019, chronicling the arduous journey of a father as he embarked upon an odyssey to secure his son’s admission. The narrator of this anecdote, Shakeeluddin Ansari, is himself an intrinsic part of this poignant chronicle. Today, the 10th of March, 2025, coinciding with the sanctity of Ramadan Mubarak, this account is inscribed to revive the cherished reminiscences of his late father, Chhote Baksh.The narrative harks back to an epoch when, having successfully cleared the eighth standard, I had applied for admission into the ninth grade at Jamia Millia Islamia School. The entrance examination had been conducted, and towards the culmination of March, an official communiqué was received, confirming my selection and necessitating my presence for reporting in April. The designated date for document verification was the 4th of April. I, having been stationed in Aligarh, promptly informed my family on the 2nd of April, whereas my home resided in Shahjahanpur.
Without hesitation, my father set forth from Shahjahanpur on the 3rd of April, braving the rigours of a six-to-seven-hour-long voyage. He boarded a bus to Bareilly and subsequently transitioned onto another bound for Aligarh. It was during this arduous transit that an incident of lamentable misfortune transpired. Nearing Kasganj, he found himself in proximity to a woman occupying the adjacent seat. Upon his arrival at my hostel in Aligarh, he discovered, to his utter dismay, that a sum of five thousand rupees had been surreptitiously extricated from his pocket. Though he had harboured a suspicion during the course of his journey, societal decorum and propriety precluded him from confronting the woman. Resigned to his fate, he reached Aligarh and, before anything else, offered the Asr prayer at Faizane Mustafa Madarsa. The dawn of the 4th of April heralded our departure to Delhi, necessitating us to board the EMU train, which was scheduled for departure at 6:10 AM, destined to reach Delhi by 9:20 AM. The exigency of time compelled us to hastily procure tickets and scramble onto the train moments before its departure. The carriage was inundated with passengers, rendering any possibility of securing a seat utterly futile. We endured the journey amidst this overwhelming throng. Midway through the journey, as we approached Ghaziabad, an unforeseen and distressing episode unfolded. A young girl, visibly frail, succumbed to an abrupt malady, convulsing upon the floor of the carriage in sheer agony. Her mother, overwrought with despair, wailed uncontrollably, imploring assistance from the unresponsive crowd. A pall of apprehension engulfed the compartment as bewildered passengers recoiled in consternation.
Having always been mindful of unforeseen exigencies, we carried with us certain victuals, including biscuits and rudimentary medicinal supplies. Providentially, I had previously recited Quranic verses upon these biscuits, imbibing them with spiritual sanctity. My father, undeterred by scepticism, urged me to offer the afflicted girl the sanctified biscuits. A trepidation gripped me—what if, by some cruel twist of fate, her condition exacerbated, and blame was levied upon us? Yet, mustering fortitude, I extended the biscuits to her.
No sooner had she ingested the first morsel than her tremors began to wane. Her breathing stabilised, and the pallor of her visage subsided. Encouraged by this amelioration, I administered additional biscuits alongside a paracetamol tablet from our provisions. Within moments, the girl’s condition underwent a profound transformation; she regained composure, her mother’s lamentations abated, and an air of incredulity pervaded the carriage.
Those who, at the inception of our journey, had displayed apathy, now cast deferential glances in our direction. Where erstwhile indifference prevailed, now an outpouring of warmth emerged. A woman beseeched my father to bestow a blessing upon her, to which he, in his characteristic humility, directed me to recite Ayat-ul-Kursi and the four Quls, infusing her with spiritual solace. The metamorphosis in the demeanour of the passengers was nothing short of remarkable. The very individuals who had hitherto refrained from relinquishing their seats now entreated us to occupy them.
Upon our arrival at Delhi station, a phenomenon of unparalleled peculiarity transpired. Convention dictates that, in the tumultuous egress from a train, passengers jostle and shove in their haste to disembark. Yet, here, the inverse ensued. A corridor of civility was formed as the passengers accorded us an unimpeded passage, their conduct imbued with an inexplicable reverence, as though the entire compartment had assumed the role of our guardians.
We proceeded towards Okhla, where fortuitously, we encountered fellow villagers en route to Ajmer. Extending their hospitality, they implored us to visit the revered Nizamuddin Auliya Dargah. Our immediate priority, however, remained the formalities at Jamia Millia Islamia School. Having successfully completed the reporting and documentation procedures, we acceded to our villagers’ request and paid homage at the Dargah before retreating to Aligarh by the evening of the 4th of April.The subsequent morning, my father, undeterred by his tribulations, embarked upon his return journey to Shahjahanpur. As I reminisce about this voyage, vivid recollections of that fateful train journey, the ailing girl, and my father’s unwavering fortitude flood my mind. The stark duality of human nature—how in mere moments, attitudes transform from apathy to empathy—etched itself indelibly upon my soul. This odyssey, a microcosm of life’s unpredictability, shall forever remain enshrined in my heart.
सफ़र था मुहब्बत का, यादों का कारवाँ,
वो लम्हे जो दिल में बसाए गए हैं यहाँ।
बाप का साया, वो रहमत की छाँव,
हर मुश्किल में बनता रहा मेरा गाव।
शाहजहांपुर से निकले थे जो हम,
ख़्वाबों की मंज़िल थी आँखों में कम।
बेरहम सफर, वो भीड़ का समंदर,
खोए थे पैसे, पर था सब्र का मंज़र।
कासगंज की राहों में लुटा जो सहारा,
मगर फिर भी दिल था सुकूँ से प्यारा।
अलीगढ़ की मिट्टी में जब कदम रखे,
वो नमाज़-ए-असर में अश्क बहते रहे।
दिल्ली की गाड़ी में थे हम सफर,
न कोई जगह, न कोई बिस्तर।
भीड़ में घिरा था ये बेचैन दिल,
पर हौसलों की लौ थी जलती न दिल।
बीमार वो लड़की, बेबस वो माँ,
ख़ुदा की इनायत से आए थे हम वहाँ।
बिस्किट में जो आयतों की थी रोशनी,
हर क़तरा बना एक रहमत की चश्मनी।
जहाँ थे पराये, वहाँ अपने हुए,
जो थे अजनबी, वो अपने लगे।
क़ुरआन की तिलावत, वो प्यार का रंग,
सफर में बदल गया हर एक ढंग।
फिर जामिया की सरज़मीं को छूआ,
ख़्वाबों की मंज़िल में हमने रूह को बूझा।
निज़ामुद्दीन की गलियों में पाया सुकून,
बाबा की चौखट पे महका था खून।
आज भी जब वो सफर याद आता है,
वालिद का चेहरा दिल को बहलाता है।
ये दास्तां सिर्फ़ एक सफर की नहीं,
मोहब्बत, ईमान और सबर की है यही।
वो सफर जो शुरू हुआ इक ख्वाब के साथ,
जहाँ हर कदम पे आईं मुश्किलें बेहिसाब।
कभी कोई सवाल था, कभी कोई जवाब,
कभी जेब ख़ाली, कभी सब्र की किताब।
बाप के लबों पे था बस बेटे का नाम,
उसके तालीम के लिए किया हर इन्तज़ाम।
रस्ते में छूट गए कुछ सिक्के, कुछ अरमान,
मगर हौसलों ने न छोड़ी अपनी पहचान।
बिस्किट के टुकड़े में थी बरकत खुदा की,
एक मासूम की जान बनी वो दुआ की।
कल जो जगह नहीं थी हमें मुसाफिरों में,
आज वही सीट दे रहे थे चाहने वालों में।
ऐसा सफर हर किसी को नहीं मिलता,
जहाँ हर मुश्किल में इम्तिहान नया खिलता।
No comments:
Post a Comment